नगरी..ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र में मनाया गया दीपोत्सव 🌸✨
मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ गूंजा आध्यात्मिक वातावरण
उत्तम साहू
नगरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र, नगरी में आज बड़े हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में दीपावली का पावन पर्व मनाया गया। प्रातःकालीन मुरली क्लास के पश्चात सभी भाई-बहनों ने मिलकर धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी की आकर्षक रंगोली बनाई। रंगोली के चारों ओर सैकड़ों दीपों की पंक्तियाँ जलाकर वातावरण को उजियारे और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया गया।
विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें सभी उपस्थित भाई-बहनों ने भाग लिया और "अंधकार से प्रकाश की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर" बढ़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी भावना बहन ने कहा कि “दीपावली आत्मज्योति को प्रज्वलित करने का पर्व है, जब हम अपने भीतर के दिव्य गुणों को जागृत करते हैं तो सच्चा सुख और समृद्धि स्वतः प्राप्त होती है।”
पूरे कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में शांति, सौहार्द और दिव्यता से ओतप्रोत रहा। बाबा के सभी बच्चे भाई-बहन उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर “ओम शांति” के स्वर के साथ दीपोत्सव का समापन किया।



