जिला पंचायत धमतरी की सामान्य सभा बैठक में शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
प्रत्येक ग्राम तक सुविधाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य.. अरूण सार्वा
उत्तम साहू
धमतरी, दिनांक 16 अक्टूबर 2025 जिला पंचायत धमतरी की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री टीकाराम कंवर, अजय ध्रुव, मोनिका देवांगन,मीना साहू, गरिमा धनुष नेताम,अनीता ध्रुव, पूजा सिंह, कुलेश्वरी गायकवाड़, धनेश्वरी साहू, रामनारायण राठौर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिले के समग्र विकास कार्यों के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था की स्थिति और ग्राम स्तर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पर विशेष समीक्षा की गई। सदस्यों ने ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, जर्जर विद्यालय भवनों, तथा पेयजल, शौचालय और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं की कमी पर चिंता व्यक्त की।
अध्यक्ष श्री सार्वा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें तथा शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कठोर कार्रवाई करें। साथ ही, ग्राम पंचायतों के समन्वय से विद्यालयों में मरम्मत कार्यों और आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति हेतु ठोस कदम उठाए जाएं।
सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान धान खरीदी, खाद वितरण और ऋण माफी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हों, सभी लेनदेन डिजिटल रूप में दर्ज किए जाएं, और वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता और महिला स्वास्थ्य समूहों की सक्रियता पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क मरम्मत और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत का उद्देश्य केवल योजनाओं की समीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक ग्राम तक सुविधाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य है।

