नुनेरा में श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह.. कथा वाचक व्यास देवकृष्ण शास्त्री ने किया गौ रक्षक ठाकुर राम सिंह के कार्यों का समर्थन
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
ग्राम नुनेरा में स्वर्गीय श्री खिलेंद्र चौबे के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके पुत्र रूपेश चौबे के निवास पर श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर व्यासपीठ से प्रवचन देते हुए कथा व्यास पंडित देवकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने गौ रक्षक ठाकुर राम सिंह के धर्म एवं राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों का समर्थन किया।
शास्त्री जी ने अपने प्रवचन में कहा कि “जो व्यक्ति धर्म, संस्कृति और गौ माता की रक्षा के लिए समर्पित हैं, वे सच्चे अर्थों में धर्म योद्धा हैं।” उन्होंने ठाकुर राम सिंह द्वारा धर्मांतरण रोकने और गौ सेवा के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के प्रेरणा स्रोत हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि “जो लोग अधर्म और अन्याय के विरुद्ध खड़े होते हैं, उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर बदनाम करने की कोशिशें की जाती हैं, परंतु सत्य को कभी दबाया नहीं जा सकता।”
शास्त्री जी ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे ऐसे धर्मनिष्ठ और राष्ट्रभक्त लोगों के समर्थन में एकजुट हों और समाज में सच्चाई को प्रसारित करें।
कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। व्यासपीठ से दिए गए प्रेरणादायक संदेश का लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

