कांकेर में भीषण सड़क हादसा 🚨
नेशनल हाईवे 30 पर खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, 12 यात्री घायल — अलसुबह मचा हड़कंप
डा.बलराम साहू सरोना
कांकेर, 16 अक्टूबर जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास एक यात्री बस सड़क किनारे पंचर होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बस चालक सहित 12 यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब रायपुर से नारायणपुर की ओर जा रही यात्री बस जंगलवार कॉलेज के समीप पहुंची। इसी दौरान सड़क किनारे पंचर होकर खड़े ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कांकेर थाना पुलिस और यातायात दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल कांकेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ यात्रियों को छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ को निगरानी में रखा गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे यातायात पुलिस ने तत्काल दुरुस्त कर आवागमन सुचारू कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और दृश्यता कम होने के कारण हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

