डाइट नगरी में छात्राध्यापकों ने धूमधाम से मनाया ‘प्री-दीपावली सेलिब्रेशन’
कविता, सुवा नृत्य और राउत नाचा की मनमोहक प्रस्तुतियों से गूंजा परिसर
उत्तम साहू
नगरी (सिहावा) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नगरी में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के भावी शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को प्री-दीपावली सेलिब्रेशन का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डाइट के प्राचार्य श्री प्रकाश राय के निर्देशन एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री जोहन नेताम, व्याख्याता, के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर व्याख्याता श्रीमती संगीता रनघाटी, श्री भूपेंद्र साहू, श्री जोहन नेताम, लेखापाल ईश्वरी ध्रुव, एवं उमेश्वरी ध्रुव सहित खीरभान कश्यप उपस्थित रहे।
प्री-दीवाली सेलिब्रेशन का आरंभ प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक युवराज बंजारे द्वारा दीपावली पर आधारित कविता से हुआ, जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद द्वितीय वर्ष के पीतांबर वर्मा ने छत्तीसगढ़ी कविता ‘देवारी’ की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को लोक-संस्कृति के रंग में रंग दिया।
रामेश्वरी साहू एवं मोहित साहू की शानदार कविताओं ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी। प्रथम वर्ष की छात्राध्यापक युक्ता एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत सुवा नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पूजा, डिगेश्वरी, खिलेश्वरी एवं उनकी टीम की प्रस्तुति ने आनंद को और बढ़ा दिया।
द्वितीय वर्ष की चांदनी साहू, गीता एवं साथियों ने भी मनोहारी सुवा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद राकेश पटेल की प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का सबसे उत्साहजनक पल तब आया जब प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक राउत नाचा की धुन पर झूमते-गाते नजर आए — पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता श्री भूपेंद्र साहू ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम प्रभारी श्री जोहन नेताम ने अपने संबोधन में कहा “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और त्योहारों के महत्व को समझाना है। जब आप शिक्षक बनेंगे, तो इन्हीं मूल्यों को बच्चों तक पहुंचाएं।”
पूरे कार्यक्रम का मनमोहक संचालन द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक भरत साहू ने अपने शेरो-शायरी भरे अंदाज में किया।
कार्यक्रम के समापन पर भावी शिक्षकों ने दीप जलाकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और “खुशियों की रौशनी फैलाने” का संकल्प लिया।




