प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत मशान डबरा में बन रही मॉडल कॉलोनी..कमार परिवारों के जीवन में ला रही उजाला
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा की पहल बनी प्रेरणा
उत्तम साहू
धमतरी / नगरी, 18 अक्टूबर 2025 प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत नगरी विकासखंड के ग्राम मशान डबरा में विकसित की जा रही मॉडल कॉलोनी आज ग्रामीण परिवर्तन की एक मिसाल बन चुकी है। यह कॉलोनी विशेष रूप से कमार जनजाति के परिवारों के लिए आशा की नई किरण लेकर आई है। यहाँ बनाए जा रहे आधुनिक सुविधायुक्त आवास न केवल उनके रहने की स्थिति सुधार रहे हैं, बल्कि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहे हैं।
इस मॉडल कॉलोनी के विकास में क्षेत्र के वरिष्ठ कृषक, समाजसेवी एवं कृषक रत्न से सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सार्वा का योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने इस परियोजना को स्वरूप देने में न केवल प्रशासनिक स्तर पर मार्गदर्शन दिया, बल्कि अपनी स्वयं की राशि का योगदान कर एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का परिचय दिया है।
श्री सार्वा के इस समर्पण और सहयोग के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के क्रियान्वयन में धमतरी जिला देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला जिला बना। इसी उपलब्धि के लिए भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा हाल ही में धमतरी जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार प्राप्त होने की सूचना मिलते ही पूरे धमतरी जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई। नगरी क्षेत्र सहित जिलेभर के नागरिकों ने जिला प्रशासन, जनपद पंचायत नगरी एवं विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सार्वा को बधाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह सम्मान केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि पूरे जिले का गौरव है, जो जनभागीदारी, निष्ठा और दूरदृष्टि का परिणाम है।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत मशान डबरा की मॉडल कॉलोनी भविष्य में अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी प्रेरणा का केंद्र बनेगी। यहाँ के कमार परिवारों ने बताया कि अब उन्हें पक्के मकान, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं। इससे उनका जीवन स्तर तेजी से बदल रहा है।
धमतरी जिले का यह उदाहरण यह सिद्ध करता है कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति, जनप्रतिनिधियों की निष्ठा और समाजसेवा की भावना एक साथ आती है, तो परिवर्तन निश्चित रूप से संभव होता है।

