नगरी में धनतेरस पर बाजार गुलजार — रौनक से चमका नगर, खुश हैं व्यापारी और खरीददार
हाईस्कूल मैदान में सजा रंग-बिरंगा फटाका बाजार, बच्चों में खासा उत्साह
उत्तम साहू
नगरी/ धनतेरस के शुभ अवसर पर नगर का बाजार आज पूरी तरह गुलजार नजर आया। सुबह से ही लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी। हर गली, हर चौक रोशनी और रौनक से जगमगा उठा। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक रोशनी और साज-सज्जा से सजाया है।
सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर दीपक, सजावटी सामग्री और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। व्यापारियों के चेहरों पर उत्साह झलक रहा है, वहीं खरीददार भी उत्सव की उमंग में खरीददारी का आनंद ले रहे हैं।
इस बीच नगर के हाईस्कूल मैदान में फटाका बाजार भी सज गया है, जहां छोटे-बड़े सभी वर्गों में उत्साह का माहौल है। बच्चे फूलझड़ी, अनार, चकरी और विविध रंग-बिरंगे फटाकों की खरीददारी में व्यस्त हैं। मैदान में लगी अस्थायी दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था और नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से भी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं।
दीपावली के आगमन से पहले धनतेरस की इस चहल-पहल ने पूरे नगरी क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया है। बाजार की रौनक, रोशनी की जगमगाहट और लोगों के चेहरों की मुस्कान बता रही है कि समृद्धि और खुशहाली का पर्व सचमुच दस्तक दे चुका है। ✨🪔

