धनतेरस के दिन घर में मां-बेटी की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
डेढ़ साल पहले कांस्टेबल पति की सड़क हादसे में हुई थी मौत, 13 साल का बेटा हुआ अनाथ
बालोद, 18 अक्टूबर। धनतेरस के दिन बालोद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक घर में मां और बेटी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतिका का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, वहीं पास में उसकी नाबालिग बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारी पारा की है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान निकिता पडौती के रूप में हुई है। निकिता के पति रविशंकर पडौती दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे, जिनकी लगभग डेढ़ साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से ही निकिता मानसिक रूप से आहत बताई जा रही थी।
घटनाक्रम शुक्रवार रात की है निकिता का 13 वर्षीय बेटा दूसरे कमरे में सोया हुआ था। सुबह जब वह उठा तो उसने मां को फांसी के फंदे पर झूलता और बहन को पास में मृत देखा। उसने तत्काल इसकी सूचना पड़ोसियों को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या या किसी अन्य कारण की जांच में जुटी है।
प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, निकिता ने मानसिक अवसाद के चलते यह कदम उठाया होगा, हालांकि पुलिस ने अभी किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार किया है।
धनतेरस जैसे शुभ दिन पर घटी इस घटना से पूरे शिकारी पारा क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निकिता अक्सर पति की मृत्यु के बाद से परेशान रहती थी। अब उसका 13 वर्षीय बेटा पूरी तरह अनाथ हो गया है।

