कुंभकार समाज सिहावा क्षेत्र का दिवाली मिलन समारोह सम्पन्न
नए पदाधिकारियों का हुआ चयन, सामाजिक एकता और विकास पर दिया गया जोर
उत्तम साहू
नगरी/सिहावा। कुंभकार समाज सिहावा क्षेत्र (सिहावा राज) का दिवाली मिलन समारोह प्रेम नगर, सिहावा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के ईष्ट देव श्री हरि विष्णु जी के छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ, माल्यार्पण एवं गुलाल अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर समाज के नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ
- जिला प्रतिनिधि: श्री कमलेश प्रजापति (सोंढूर)
- अध्यक्ष: श्री मनोज प्रजापति (नगरी)
- उपाध्यक्ष: श्री उदय प्रजापति (रिसगांव)
- सचिव: श्री सुरेश प्रजापति (सिहावा)
- सह सचिव: श्री सुरेश कुमार प्रजापति (गट्टासिल्ली)
- कोषाध्यक्ष: श्री नन्द कुमार प्रजापति (दलदली)
- युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष: श्री लिलेश प्रजापति (बेलरगांव)
- मीडिया प्रभारी: श्री सीमांत प्रजापति “शिवा जी” (नगरी)
- महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष: श्रीमती पुष्पा कुंभकार (सिहावा)
- महिला उपाध्यक्ष: श्रीमती चमेली प्रजापति (नगरी)
समाज के वरिष्ठजनों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर एवं आशीर्वाद देकर नई जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज की एकता, आगामी चुनौतियों और शासन की योजनाओं से समाज को जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री मनोज प्रजापति, जो पूर्व में नगर के समाज प्रमुख, जिला प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं, ने समाज के प्रति समर्पण भाव व्यक्त करते हुए कहा कि वे बुजुर्गों के मार्गदर्शन में समाज के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में सिहावा क्षेत्र के समस्त सामाजिक बंधुओं, माताओं एवं बहनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

