माँ दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी खोलू पटेल का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
उत्तम साहू
नगरी/सांकरा/ ग्राम सांकरा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी खोलू पटेल का आज सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम साँस ली। उनकी आयु लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है।
उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने उनके निवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
वर्षों से माँ दंतेश्वरी मंदिर में पुजारी के रूप में सेवा देने वाले खोलू पटेल अपने सरल स्वभाव, धार्मिक आस्था और निष्ठा के कारण सभी के बीच अत्यंत सम्मानित थे। उनके निधन से ग्रामवासी गहरे दुःख में हैं।

