राज्यपाल रमन डेका का धमतरी प्रवास: ग्राम दुगली में हुआ आत्मीय स्वागत, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने की सौजन्य मुलाकात
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमन डेका का आज धमतरी जिले के आदिवासी अंचल ग्राम दुगली में आगमन हुआ। उनके आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात कर जिले के विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।
मुलाकात के दौरान श्री सार्वा ने राज्यपाल को धमतरी जिले में ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण तथा कृषि विस्तार से संबंधित चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत जिले में कई विकास परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनसे ग्रामीण अंचल में बुनियादी सुविधाओं में तेजी से सुधार हो रहा है
👉 इस दौरान कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
ग्राम दुगली में राज्यपाल के आगमन को लेकर ग्रामीणों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा। 🌿🇮🇳


