धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन में नई चुस्ती, जनसंपर्क और नवाचार को मिली गति
ग्रामीणों ने कहा..कलेक्टर सीधे गांव पहुंचकर करते हैं संवाद, समस्याओं का तुरंत हो रहा समाधान
उत्तम साहू दिनांक 8 अक्टूबर 2025
धमतरी। कलेक्टर हो तो अबिनाश मिश्रा जैसे हो यह बात प्रत्येक जिलेवासियों की जुबान पर है, दरअसल जिले में पदस्थ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की कार्यशैली लोगों को खासा प्रभावित कर रही है। ग्रामीणों से लेकर आम नागरिक तक कलेक्टर की सक्रियता और संवेदनशीलता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मिश्रा ने पूर्व में पदस्थ रहे रजत बंसल की तरह ही जनसंपर्क की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सीधे गांव-गांव पहुंचकर समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना पहली प्राथमिकता में है।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में धमतरी जिला सुशासन, नवाचार और समावेशी विकास का उदाहरण बनता जा रहा है। उनके द्वारा किए गए सुधारों एवं दूरदर्शी कार्यशैली समूचे जिला में दिखाई दे रहा है।
प्रशासन में आई चुस्ती और अनुशासन
कलेक्टर मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के प्रशासनिक ढांचे में अनुशासन और चुस्ती लाने पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से ऑफिस पहुंचने का निर्देश जारी किया है। साथ ही प्रत्येक कार्यालय में रोजाना सुबह 10 बजे राष्ट्रगान करने का आदेश दिया गया। इस व्यवस्था से न केवल समय पालन की आदत मजबूत हुई है, बल्कि अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्य के प्रति जिम्मेदारी और अनुशासन भी बढ़ा है।
ग्रामीण अंचल का लगातार भ्रमण
कलेक्टर मिश्रा ग्रामीण अंचलों का लगातार दौरा कर रहे हैं। वे गांवों में सीधे पहुंचकर लोगों से संवाद करते हैं, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और मौके पर ही समाधान के निर्देश देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय बाद ऐसा कलेक्टर मिला है जो उनके बीच बैठकर आत्मीय संवाद करता है।
युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष पहल
युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिले में स्टार्टअप और नवाचारों को बढ़ावा देने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। उनकी पहल से जिले के युवा रोजगार और उद्यमिता की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं, महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। मिश्रा का मानना है कि महिलाओं की आर्थिक मजबूती ही परिवार और समाज की मजबूती का आधार है।
किसानों के लिए प्रोत्साहन
किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने पर भी कलेक्टर विशेष ध्यान दे रहे हैं। वे नियमित रूप से अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि किसी भी किसान को योजनाओं से वंचित न रखा जाए।
जनता में सकारात्मक छवि
ग्रामीणों और आम नागरिकों का कहना है कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की वजह से जिले में प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और गति आई है। उनका सरल स्वभाव और कार्यकुशलता प्रशासन को लोगों के करीब ला रही है। यही कारण है कि जिले भर में उनकी छवि एक जनमुखी और संवेदनशील अधिकारी के रूप में बन गई है।

