नगरी में चोरी की बड़ी वारदात, दो लाख नगदी और आधा किलो चांदी पर हाथ साफ
उत्तम साहू
नगरी। नगर के वार्ड क्रमांक 10 में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पीछे रहने वाले मनीष संखलेचा के घर से चोरों ने करीब 2 लाख रुपये नगद और आधा किलो चांदी के गहने पार कर दिए।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 9:30 बजे परिवार के सभी सदस्य जैन मंदिर में आयोजित भक्ति कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब 11:30 बजे जब वे लौटे तो घर का ताला खोला और भीतर पहुंचे। तभी कमरे में रखे गोदरेज की चाबी लगी देख उन्हें शंका हुई। ड्रॉअर खोलने पर पता चला कि नकदी और चांदी के करधन व पायल गायब हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घर का कोई ताला टूटा नहीं था और न ही दरवाजे में किसी प्रकार की तोड़फोड़ मिली। इससे साफ जाहिर होता है कि चोरों ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर भीतर प्रवेश किया। घर के भीतर सिगरेट की गंध भी पाई गई, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर आराम से घर के भीतर रुके रहे।
घटना की सूचना तत्काल नगरी थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

