ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से घायल
इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर
दुर्ग। गया नगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोनिका साहू (28) और उनकी डेढ़ साल की मासूम बेटी वामीका साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोनिका के पति विकाश साहू (35) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी चुम्मालाल देशमुख के अनुसार, हादसा दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ। ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहा था और अचानक बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटी ट्रैक्टर के पिछले पहिये के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही साफ नजर आ रही है। उसके खिलाफ लापरवाही से मौत का प्रकरण दर्ज किया गया है।

