धमतरी..आंगन में खेलते समय सांप के डसने से मासूम की मौत
धमतरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दानी टोला वार्ड में करैत सांप के डसने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चा आंगन में खेल रहा था तभी अचानक करैत ने उसे काट लिया। परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों के अनुसार करैत अत्यधिक जहरीला सांप होता है और समय पर एंटी-वेनम इलाज ही जीवन बचा सकता है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। आक्रोशित परिजनों ने करैत सांप को ढूंढकर मार डाला, जिसका शव मौके से बरामद हुआ।

