धमतरी में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस की तत्परता, आरोपी से धारदार चाकू बरामद
उत्तम साहू दिनांक 10 अक्टूबर 2025
धमतरी। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र धमतरी पुलिस शहर में लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है। इसी दौरान शुक्रवार को आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराता-धमकाता नजर आया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम प्रदीप बंजारे (25 वर्ष), निवासी रामसागर पारा, जैतखाम के पास धमतरी है। गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के पास से एक धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का यह कृत्य आमजन में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने वाला था।
आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार प्रदीप बंजारे का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। वर्ष 2020 में उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 69/2020, धारा 294, 336, 506, 34 भा.दं.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया जा चुका है।
धमतरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर की शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।