🔥 अवैध महुआ शराब पर कलेक्टर हुआ शख्त! नगरी-सिहावा में आबकारी विभाग का एक्शन..शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
धमतरी/नगरी- अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रकाशित समाचार के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग हरकत में आ गया है। कलेक्टर के सख्त तेवरों के बाद नगरी-सिहावा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के साथ ही अवैध महुआ शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
लगातार मिल रही शिकायतों और मीडिया में आई रिपोर्ट के बाद आबकारी टीम ने सोमवार देर शाम सांकरा, हिंछापुर, कोड़मूड़ पारा और रानी गांव में दबिश दी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक निशांत साधू ने किया। टीम ने ग्रामीण इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। शराब माफियाओं के बीच दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में सरकारी शराब दुकानें न होने की वजह से महुआ शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। कई घरों में महुआ से शराब बनाकर बेची जा रही है। इससे एक ओर शासन को राजस्व नुकसान, तो दूसरी ओर ग्रामीण समाज पर नशे की मार बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने अब शासन से यह मांग की है कि सांकरा और बेलरगांव में सरकारी शराब दुकानें खोली जाएं, ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके और शासन को वैध राजस्व प्राप्त हो सके।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और किसी भी कीमत पर अवैध शराब बनाने या बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
“कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।” निशांत साधू, आबकारी उप निरीक्षक, धमतरी

