बीजापुर में नक्सलियों का खूनी हमला, भाजपा नेता सत्यम पुनेम की हत्या
बीजापुर/ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। इलमिडी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष सत्यम पुनेम की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सशस्त्र नक्सलियों का एक समूह देर रात उनके घर पहुंचा और जबरन बाहर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर शासन विरोधी संदेश और पुलिस को चेतावनी लिखे पर्चे फेंके और जंगल की ओर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंचे और इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए कहा कि “यह हमला नक्सलियों द्वारा किया गया है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


