मुख्यमंत्री का सख्त संदेश: तीन जिलों के एसपी को मिली फटकार, धर्मांतरण पर कड़ा रुख
रायपुर। कलेक्टर-एसपी सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कानून-व्यवस्था को लेकर अलग-अलग जिलों के पुलिस कप्तानों को सख्त संदेश दिया। धमतरी में हत्या व चोरी की वारदात, कोरबा में अवैध खनन और महासमुंद में नशीले पदार्थों की बिक्री पर गंभीर नाराजगी जताते हुए तीनों जिलों के एसपी को कड़ी फटकार लगाई गई।
धर्मांतरण और चंगाई सभाओं पर रोक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी रूप में ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “एसपी के जूतों की धमक शहर तक सुनाई देनी चाहिए।” कलेक्टर-एसपी के समन्वय की कमी पर भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छोटे अपराध समय रहते नहीं थामे गए तो वही बड़े घटनाक्रम का रूप ले लेते हैं।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने महासमुंद एसपी को समय पर चालान पेश न करने पर खरी-खरी सुनाई और कहा, “महासमुंद छत्तीसगढ़ से बाहर नहीं है।”

