वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में फरसियां स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
अर्चना भारद्वाज प्रथम, नंदकिशोर पटेल द्वितीय स्थान पर रहे
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- वनमंडलाधिकारी, वनमंडल धमतरी द्वारा 2 से 8 अक्टूबर 2025 तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय, नगरी में “मानव-हाथी द्वंद्व और मानव-वन्यप्राणी सह-अस्तित्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, फरसिया की कक्षा 12वीं की छात्रा अर्चना भारद्वाज ने प्रथम एवं कक्षा 11वीं के नंदकिशोर पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
इसके साथ ही विद्यार्थियों गगन साहू और ओजस्विनी निषाद ने भी प्रतियोगिता में सहभागिता की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज सोन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “हजारों वर्षों से मानव और हाथी सह-अस्तित्व में रहे हैं, परंतु वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण आज हाथी मानव बस्तियों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसके चलते संघर्ष बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए हमें वनों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होना होगा।”
विजेताओं को विद्यालय के सभी शिक्षकगण—निरुपमा श्रीमाली, किरन श्रीमाली, लोमश कुमार पटेल, यशपाल साहू, प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम, रेणु सोम, अंजना लाउत्रे, ऋषिकेश साहू, शिल्पा मानिकपुरी, पारुल बिसेन, त्रिवेणी सूर्यवंशी, गीतिका निषाद, आरती निषाद, नीलम साहू, टिकेश साहू, त्रिलोक कपूर ध्रुव, भगवती ध्रुव, ललिता निषाद, भरत चनाप आदि ने शुभकामनाएँ दीं।

