सांसद भोजराज नाग व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किया शीतला माता व मावली माता के दर्शन
क्षेत्र की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
उत्तम साहू भुरसीडोंगरी, 14 अक्टूबर 2025
नगरी/ कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय भोजराज नाग एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा मंगलवार को ग्राम भुरसीडोंगरी पहुँचे। उन्होंने यहाँ स्थित शीतला माता व मावली माता मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।
पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों में अपार उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने आत्मीयता से अपने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी के सरपंच लिलम्बर नागवंशी, उपसरपंच महेन्द्र कुमार साहू, पूर्व जनपद सदस्य व ग्रामीण अध्यक्ष सुकचंद मरकाम, ग्रामीण उपाध्यक्ष श्यामचंद कश्यप, ग्राम पटेल शंकर पटेल, पुजारी जोहरलाल नागवंशी, सेवानिवृत्त शिक्षक लखमु राम नेताम, मानसिंग साक्षी, लोमश अटलखाम, मोती सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भेंटवार्ता के दौरान सांसद नाग व अध्यक्ष सार्वा ने ग्रामीणों से क्षेत्रीय विकास व जनसुविधाओं को लेकर चर्चा की। ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में टीना शेड निर्माण की मांग रखी, जिस पर सांसद महोदय ने जल्द कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

