नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को दी जान से मारने की धमकी, घर के बाहर चिपकाया पर्चा — लिखा ‘राजनीति मत करो…’

0


नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को दी जान से मारने की धमकी, घर के बाहर चिपकाया पर्चा — लिखा ‘राजनीति मत करो…’



जशपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा गांव में पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर के बाहर नक्सलियों ने धमकी भरा पर्चा चिपकाया है।

पर्चे में PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) माओवादी संगठन के नाम से लिखा गया है कि “आप हमारे आदमी के साथ राजनीति कर हमारे काम में बाधा डाल रहे हैं। पहले भी आपने हस्तक्षेप किया था, जिसे नजरअंदाज किया गया। लेकिन अब फिर से हमारे काम में दखल दोगे तो कार्रवाई होगी — जान-माल से हाथ धोना पड़ेगा।”


पुलिस ने पर्चा जब्त कर जांच शुरू की

सूचना मिलते ही एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देशन पर बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सली पर्चा जब्त कर लिया।

एसपी ने कहा — “जशपुर जिला 2018 से नक्सलमुक्त घोषित है और फिलहाल यहां नक्सल मूवमेंट नहीं है। चूंकि पर्चा नक्सली संगठन के नाम से मिला है, इसलिए संवेदनशीलता से जांच की जा रही है। कई बार व्यक्तिगत रंजिश में भी ऐसे कृत्य किए जाते हैं, उस एंगल से भी जांच हो रही है।”


पूर्व मंत्री ने कहा— ‘नक्सल खत्म होने का दावा गलत’

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी सल्लु राजवाड़े के घर पहुंचे। उन्होंने कहा — “क्षेत्र में नक्सली पूरी तरह खत्म हो गए हैं, यह कहना गलत है। पर्चा फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। हमने इस मामले में डीजीपी, एसपी और एडिशनल एसपी से बात की है। परिवार को पूरी सुरक्षा दिलाई जाएगी।”



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !