धमतरी में त्योहारों के बीच पुलिस की सतर्कता — चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, 12 अपराधों का रिकॉर्ड
उत्तम साहू
धमतरी, 15 अक्टूबर 2025। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धमतरी पुलिस ने सख्त निगरानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त किया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, धमतरी कोतवाली पुलिस टीम अपराधियों की पतासाजी और टाउन पेट्रोलिंग पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंडोर स्टेडियम परिसर में बड़ा चाकू लेकर लोगों को डरा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय साहू पिता जगदीश साहू (34 वर्ष), निवासी लालबगीचा खम्मनबाड़ी, धमतरी के रूप में हुई है।
12 मामलों में आरोपी रह चुका है शामिल
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि संजय साहू के खिलाफ पूर्व में भी 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ये मामले धमतरी, अर्जुनी, रायपुर और बालोद थानों में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने दिए सख्त निर्देश
एसपी धमतरी की निर्देश पर पुलिस द्वारा त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गुंडा, बदमाश और चाकूबाज तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
धमतरी पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।
“आपकी छोटी-सी जानकारी किसी बड़े अपराध को रोक सकती है,”

