मुरिया दरबार में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

0


मुरिया दरबार में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बस्तर को मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त करने का संकल्पित 



            रायपुर/जगदलपुर, 04 अक्टूबर 2025।

जगदलपुर के सिरहासार भवन में बस्तर दशहरा पर्व के अवसर पर आयोजित मुरिया दरबार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए।


कार्यक्रम की शुरुआत मां दंतेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर अमित शाह ने मांझी-चालकी से सीधा संवाद करते हुए बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा—

👉 “मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। जो युवा नक्सलवाद से जुड़े हैं, उन्हें मुख्यधारा में लौटकर डॉक्टर, इंजीनियर, अफसर बनना चाहिए।”


शाह ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के विकास और माओवाद उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध हैं।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की कि बस्तर दशहरा पर्व को और भव्य बनाने हेतु दी जाने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की जा रही है। साथ ही जिया डेरा, माड़िया सराय जैसे परंपरागत स्थलों का विकास भी किया जाएगा।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप, वन मंत्री केदार कश्यप, आदिवासी कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बस्तर राजपरिवार के सदस्य मौजूद रहे। पारंपरिक मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरिन और नाईक-पाईक ने अतिथियों का पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !