द कंपटीशन एकेडमी नगरी में स्मार्ट क्लास एवं स्मार्ट बोर्ड का शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 6 स्थित द कंपटीशन एकेडमी में शनिवार को स्मार्ट क्लास और स्मार्ट बोर्ड का शुभारंभ किया गया। यह अवसर नगरी नगर के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीदीप खालसा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा, पार्षद चेलेश्वरी साहू एवं राजा पवार, जनपद सदस्य दुर्गेश नंदिनी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय वातावरण में हुआ। मंच से संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि "स्मार्ट बोर्ड एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई और भी सरल एवं रोचक बनेगी। आधुनिक तकनीक के उपयोग से शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार होगा। यह पहल विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गुरुद्वारा भवन में प्रारंभ हुई यह संस्था बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।"
संस्था की संचालिका श्रीमती इंदु पटेल ने बताया कि द कंपटीशन एकेडमी की स्थापना का उद्देश्य नगरी नगर एवं आसपास के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तकनीकी सुविधा से विद्यार्थियों को बड़े शहरों की तरह पढ़ाई करने का अवसर नगरी जैसे छोटे नगर में भी मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि प्राचार्या डॉ. मनीदीप खालसा ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, आत्मविश्वास एवं अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा "शिक्षा ही व्यक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सबसे मजबूत साधन है। कठिन परिस्थितियाँ भी शिक्षा और दृढ़ निश्चय से आसान हो जाती हैं।"
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस पहल को नगरी नगर के विद्यार्थियों के लिए एक “बड़ा तोहफ़ा” बताते हुए प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी और इसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया।
इस अवसर पर कंपटीशन एकेडमी के सभी स्टाफ सदस्य डायमंड सर, अजय सर, रुद्र सर सहित संस्था के कर्मठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में पालक गण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और हर्षोल्लास के बीच हुआ। विद्यार्थियों ने भी स्मार्ट क्लास एवं स्मार्ट बोर्ड जैसी सुविधा मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की और इसे अपने भविष्य के लिए वरदान बताया।



