जिला बदर बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार..स्प्रिंगदार बटंची चाकू बरामद, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
उत्तम साहू दिनांक 04 अक्टूबर 2025
धमतरी/ सिटी कोतवाली पुलिस टीम नियमित टाउन पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान ईतवारी बाजार के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर अपराधी मुकेश सोनकर सामुदायिक भवन, विद्यावासिनी वार्ड, धमतरी के निकट प्रतिबंधित धारदार स्प्रिंगदार बटंची चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, किन्तु स्टाफ एवं गवाहों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी जिला बदर होने के बावजूद बिना अनुमति जिले में पाया गया।
गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से स्प्रिंगदार बटंची चाकू बरामद कर जप्त किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
आरोपी का कृत्य धारा 223 बी.एन.एस., 25/27 आर्म्स एक्ट एवं छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 की धारा 14, 15 का उल्लंघन पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम मुकेश सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी:कारगिल चौक, विंध्यवासनी वार्ड, धमतरी
धमतरी पुलिस का संदेश
धमतरी पुलिस द्वारा जिला बदर अपराधियों, गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा भविष्य में भी ऐसे तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।

