धमतरी कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की कवायद तेज, जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू
उत्तम साहू
धमतरी। कांग्रेस संगठन में व्यापक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाते हुए धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज राजस्थान की पूर्व राज्य मंत्री एवं महिला पर्यवेक्षक रेहाना रियाज चिश्ती धमतरी दौरे पर पहुंचीं। कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व मंत्री शिव डहरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेश ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बता दें कि वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहान पिछले छह वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं।
बैठक में पर्यवेक्षक ने स्थानीय नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया। रेहाना रियाज चिश्ती पांच दिनों तक जिले में रहकर महिला संगठनों, व्यापार मंडल, अधिवक्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य प्रमुख वर्गों से संवाद स्थापित करेंगी। वे सभी दावेदारों और कार्यकर्ताओं की राय लेकर रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगी।
कांग्रेस भवन में पर्यवेक्षक व वरिष्ठ नेताओं के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर विधायक ओंकार साहू, पंकज महावर, मोहन लालवानी, विजय देवांगन, तपन चंद्राकर, राजेंद्र सोनी, हरमिंदर छाबड़ा, लेखराम साहू, हर्षद मेहता,विपिन साहू, राजकुमारी दीवान,कविता योगेश बाबर, आनंद पवार,मनीषा साहू, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, अरविंद जोशी, विजय गोलछा, आकाश गोलछा, राजा देवांगन, मनजीत छाबड़ा, भरत नाहर, आशीष थिटे सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।
👉 अब सभी की निगाहें आलाकमान की ओर टिकी हैं कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कमान किसे सौंपी जाएगी।




