नगरी में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त कार्यक्रम संपन्न

नगरी में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त कार्यक्रम संपन्न 


             उत्तम साहू दिनांक 16 अक्टूबर 2025

नगरी/ 16 अक्टूबर 2025 – विकासखंड नगरी में हल्बा समाज भवन में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा कन्वर्जेन्स पहल के अंतर्गत विभागीय कार्यक्रमों का समन्वित रूप से समापन एवं शुभारंभ किया गया। 



दोनों विभागों के इस समन्वित प्रयास की सराहना कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने की। इस पहल से योजनाओं का वास्तविक लाभ हितग्राहियों तक त्वरित रूप से पहुँचाने में सफलता मिली है।  



महिला बाल विकास विभाग द्वारा "सुपोषण माह" के समापन अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक वृहद महिला स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं के लिए गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन करते हुए पोषण किट का वितरण किया गया। सुपोषण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच, परामर्श और पोषण जागरूकता गतिविधियाँ भी संचालित की गईं। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य संपादन करने वाले कार्यकर्ताओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  



इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ‘‘व्यापक नेत्र सर्वे’’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर श्री महेश गोटा, अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी एवं श्री बलजीत छाबड़ा, अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी ने सर्वे दल के एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के तहत नेत्र सहायक अधिकारी विकासखंड के प्रत्येक ग्राम में जाकर नागरिकों की नेत्र जांच करेंगे तथा आवश्यकतानुसार उपचार, रेफरल एवं परामर्श प्रदान करेंगे।  



उसी दौरान 02 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025 तक चले समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का समापन भी किया गया, जिसमें चिन्हांकित बच्चों को निःशुल्क चश्मों का वितरण जनप्रतिनिधियों के हस्तों संपन्न हुआ।  



कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों में डॉ.ए.के. नेताम (बीएमओ), हितेन्द्र साहू (बीपीएम), श्री सोमेन्द्र साहू (पीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग), डॉ. डी.एन. सोम, डॉ. सृष्टि चंद्राकर, डॉ. अनिता पैकरा सहित सभी नेत्र सहायक अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजरगण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ उपस्थित थीं।  



जनप्रतिनिधियों में हृदय लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष नगरी सदस्य श्रीमती प्रेमलता नागवंशी सदस्य,श्रीमती कलावती मरकाम श्रीमती शशिकला ध्रुव, नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष बोहरा,पार्षदगण शंकर लाल देव,श्रीमती चैलेश्वरी साहू,अल्का किरण साहू,अश्वनी निषाद,राजा पवार,देवराज ध्रुव,मौसमी मंडावी, मिक्की गुप्ता, टीकेश्वरी साहू,विमला ध्रुर्वा पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में हितग्राहियों की उपस्थित रही। 








  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !