विजयादशमी पर धमतरी पुलिस लाइन में अस्त्र-शस्त्र व शासकीय वाहनों की पूजा
उत्तम साहू 02 अक्टूबर 2025
धमतरी। विजयादशमी के पावन अवसर पर रक्षित केंद्र धमतरी में परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार ने विधि-विधान से पूजा करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जिलेवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
एसपी परिहार ने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर परंपरा के अनुसार पूजा के उपरांत पुलिस अधिकारियों ने प्रतीकात्मक हर्ष फायर भी किए।
जिले के सभी थाना-चौकियों में भी अस्त्र-शस्त्र एवं वाहनों की पूजा परंपरागत ढंग से आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भी इसी प्रकार यंत्रों और वाहनों की पूजा-अर्चना की जाती है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, सुश्री मीना साहू, श्री यशकरण दीप ध्रुव, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


