गांधी जयंती के अवसर पर पेंशनर्स समाज नगरी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
उत्तम साहू दिनांक 2 अक्टूबर 2025
नगरी/सिहावा। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी ने नगर परिसर एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष आर.एल. देव, संरक्षक ए.एल. बनपेला सहित वरिष्ठ पेंशनर्स साथियों ने झाड़ू उठाकर अपनी सहभागिता निभाई और परिसर को स्वच्छ बनाकर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
स्वच्छता को ईश्वर की पूजा एवं सेवा के रूप में स्थान दिया जाता है। कहा भी गया है कि जहां स्वच्छता होती है, वहीं ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता न केवल हमें बीमारियों से बचाती है बल्कि किसी भी गांव, मोहल्ले या नगर की सुंदरता और आकर्षण का आधार भी होती है। इसके विपरीत गंदगी और कचरे से भरा स्थान किसी को भी रास नहीं आता।
महापुरुषों ने भी स्वच्छता को सर्वोच्च महत्व दिया। स्वयं महात्मा गांधी ने झाड़ू-तसला उठाकर समाज को संदेश दिया कि स्वच्छता सबसे बड़ी सेवा है। उनकी यही प्रेरणा आज भी हमें अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखने की राह दिखाती है।
इसी कड़ी में 2 अक्टूबर 2025 को पेंशनर्स समाज नगरी के वरिष्ठ जनों ने अपने मुखिया के साथ मिलकर नगर में स्वच्छता अभियान चलाया और नागरिकों को भी अपने आस-पास सफाई बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अभियान में समाज के सचिव पी.आर. चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष जी.एस. वर्मा, जी.आर. माण्डले, एस.आर. सिन्हा, के.एल. सिन्हा, डी.एस. ध्रुव, सुश्री शकुन कश्यप, अलका गजपाल सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स सम्मिलित हुए।
इस पुनीत कार्य की जानकारी समाज के पत्रिका प्रभारी एस.पी. ग्वाले ने दी।

