कचना गांव में चाकूबाजी की घटना, धमतरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रार्थी के विरोध करने पर किया था चाकू से हमला, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद की
उत्तम साहू
धमतरी, 30 अक्टूबर 2025। बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कचना में हुए चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में एक विधि से संघर्षरत बालक की भी संलिप्तता पाई गई, जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
24 अक्टूबर को प्रार्थी गोविंद साहू अपने होटल में मौजूद था, तभी गांव के ही आरोपी टकेश्वर उर्फ टक्कू ध्रुव और राजाराम चतुर्वेदी अपने साथी नाबालिग के साथ वहां पहुंचे और अश्लील गालियाँ देते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर टकेश्वर ने लोहे के धारदार चाकू से प्रार्थी के दोनों कुल्हों पर वार कर उसे घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर की सूचना और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

