धमतरी में नशेड़ी चालक ने मचाया कहर, एक की मौत – पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0

 

धमतरी में नशेड़ी चालक ने मचाया कहर, एक की मौत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल



         उत्तम साहू/ धमतरी, 07 अक्टूबर 2025।

धमतरी जिले में रविवार शाम भटगांव रोड पर नशे की हालत में वाहन चला रहे एक युवक ने कई लोगों को अपनी लापरवाही का शिकार बना दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। धमतरी पुलिस ने आरोपी चालक को तत्काल गिरफ्तार कर गैर-इरादतन हत्या समेत गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया है।


घटना का विवरण

6 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे ग्राम भटगांव स्थित दीदी की रसोई के सामने एक ईको वेन (क्रमांक CG-04-HC-0364) के चालक ने नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े कांशीराम साहू (50 वर्ष), निवासी पेरवानी, जिला बालोद को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कांशीराम साहू वाहन में फंस गए, लेकिन आरोपी चालक नहीं रुका और उन्हें घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।


भागने की कोशिश में आरोपी चालक ने आगे देवांगन वस्त्रालय के सामने जीवनलाल चंद्राकर (53 वर्ष) और केराबाड़ी के पास साइकिल सवार घनश्याम नेताम को भी ठोकर मार दी। तीनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कांशीराम साहू को मृत घोषित कर दिया।


आरोपी का विवरण

आरोपी की पहचान सूर्यदेव अग्रवाल (36 वर्ष), निवासी ग्राम खुंदनी, थाना गुरूर, जिला बालोद के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में धमतरी शहर के रत्नाबांधा रोड, जुनेजा स्टील गली में रह रहा था।


कड़ी कानूनी कार्यवाही

पुलिस ने मर्ग जांच उपरांत पीएम रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं (धारा 201, 125(7), 105 बीएनएस) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। सूर्यदेव अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईको वेन को भी जब्त कर लिया है।


पुलिस की अपील

धमतरी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे की हालत में कभी वाहन न चलाएँ, गति सीमा का पालन करें और सड़क सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !