राष्ट्रीय लोक महोत्सव में धमतरी के कलाकारों ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
उत्तम साहू
धमतरी/ राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में 7 से 16 अक्टूबर तक आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय लोक महोत्सव "लोक रंग" में देशभर के नौ राज्यों के लोक कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व धमतरी जिले के गुडरापारा सराईटोला स्थित गढ़िया बाबा आदिवासी लोक नृत्य सेवा समिति के कलाकारों ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा किया गया, जबकि समापन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, झारखंड, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के कलाकारों ने भाग लिया।
धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के वनांचल क्षेत्र से पहुंचे आदिवासी कलाकारों ने अपनी पारंपरिक लोक नृत्य कला के माध्यम से न केवल छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी विशिष्ट प्रस्तुति से दर्शकों की सराहना भी प्राप्त की। यह उपलब्धि समिति के संरक्षक स्व. तुकाराम नेताम, स्व. मानसाय नेताम और स्व. ठाकुरराम नेताम के मार्गदर्शन की परंपरा का परिणाम है, जिनकी प्रेरणा से आज गुडरापारा के कलाकार राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
समिति के सलाहकार साधुराम नेताम (ग्राम पटेल), कुंवर सिंह मरकाम, रामदेव मरकाम, सिंगराय नेताम, भीखम सिंह नेताम, मन्नुराम नेताम, चमरसिंह वट्टी, मनीराम नेताम, नारायण सिंह सोरी, अध्यक्ष सेवाराम सोरी, उपाध्यक्ष घांसीराम नेताम, कोषाध्यक्ष रजनू नेताम, सचिव रुपराय नेताम और सहसचिव रतनलाल निषाद सहित सभी सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी गई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बैश और भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र राज ध्रुव ने नर्तक दल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

