दिवाली मनाने आए युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
अभनपुर इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर—दिवाली की खुशियों के बीच एक परिवार पर मातम छा गया। कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिरेझर चौकी इलाके में चटौद और करगा के बीच पुल के नीचे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पुल के नीचे शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिरेझर चौकी पुलिस ने देखा कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं और पास ही खून से सना एक बड़ा पत्थर पड़ा है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनीष कुमार बया के रूप में हुई है, जो मूलतः करगा गांव का निवासी था और रायपुर में रहता था। दिवाली के अवसर पर वह घर आया हुआ था। शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पुल के नीचे पाया गया।
मनीष के पिता किशन बया रेलवे कर्मचारी हैं और उनका करगा और रायपुर दोनों जगह घर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है—हत्या की वजह और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

