हाईवे पर दर्दनाक हादसा: आग की लपटों में समा गई बस, 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक भयावह सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे-44 पर चिन्ना टेकुरु गांव के पास कावेरी ट्रैवल्स की एक प्राइवेट बस आग की लपटों में समा गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब बस हैदराबाद से बेंगलुरु की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई और फ्यूल टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
बस में कुल 44 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 लोग किसी तरह बाहर निकल पाए, जबकि बाकी यात्री अंदर ही फंस गए। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की भयावहता को देखकर राहत दलों को भी बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

