नाचा कार्यक्रम में खूनी विवाद: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
दुर्ग/ रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा में गुरुवार रात आयोजित नाचा कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। देर रात करीब 2.30 बजे कुछ युवकों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
घटना में रेंगाकठेरा निवासी खुबूराम साहू (24) की मौके पर ही मौत हो गई। कार्यक्रम स्थल पर उस समय सैकड़ों लोग मौजूद थे। अचानक हुए इस हमले से वहां भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही रानीतराई थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या आपसी विवाद के चलते की गई।
पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गांव के ही कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
हत्या की खबर मिलते ही मृतक के गांव रेंगाकठेरा में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।

