🕉️ केरेगांव में मनाया गया आर.एस.एस. का शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव
खंड प्रचारक मोतीलाल दिवाकर रहे मुख्य अतिथि, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
उत्तम साहू
केरेगांव (नगरी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को केरेगांव मंडल में विजयादशमी उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड प्रचारक श्री मोतीलाल दिवाकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा, श्यामलाल कोर्राम, नारायण साही, महेश खापर्डे, महेश कोड़े, रमेश खापर्डे, रूपोतिन बाई और अकबर मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के शताब्दी वर्ष की उपलब्धियों और आदर्शों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने समाज में एकता, राष्ट्रप्रेम और सेवा भावना के महत्व पर बल दिया।
विजयादशमी पर्व के इस अवसर पर संघ गीत, शाखा प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।