हवाला कांड में बड़ी कार्रवाई : SDOP पूजा पांडे सहित 9 पुलिसकर्मी निलंबित
सिवनी। हवाला कारोबार से जुड़ी 1.45 करोड़ रुपये की राशि के गबन मामले ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने सिवनी की एसडीओपी पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जबलपुर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई।
बताया गया है कि 8 अक्टूबर 2025 की रात एनएच-44 शीलादेही बायपास पर चेकिंग के दौरान कटनी से नागपुर जा रहे व्यापारी से 1.45 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। आरोप है कि एसडीओपी पूजा पांडे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद व्यापारी को बिना कानूनी प्रक्रिया छोड़ा गया और बरामद राशि का गबन कर लिया गया।
इससे पहले सिवनी एसपी सुनील मेहता और आईजी प्रमोद वर्मा ने बंडोल टीआई अर्पित भैरम सहित 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। अब एसडीओपी स्तर पर हुई कार्रवाई ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
पूरा मामला अब जबलपुर के एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता को जांच के लिए सौंपा गया है। निलंबन अवधि के दौरान पूजा पांडे का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा।
👉 इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।