भीषण टक्कर… दो बसें आपस में भिड़ीं 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार की सुबह रोज़मर्रा की तरह शुरू हुई, लेकिन तिरुप्पत्तूर के पास कुम्मानगुडी रोड पर एक पल में सबकुछ बदल गया। दो तेज रफ्तार बसें आमने-सामने भिड़ गईं—टक्कर इतनी भयानक कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पिचक गए और यात्रियों की चीखें दूर तक गूंज उठीं।
एक बस तिरुप्पुर से कराईकुड़ी की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुड़ी से दिंडिगुल जा रही थी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कई यात्री सीटों के बीच फंस गए। स्थानीय लोग सबसे पहले मदद को दौड़े और हादसे का मंजर देख उनके कदम भी कांप उठे। पुलिस व रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर लोगों को बाहर निकाला गया।
शिवगंगा सरकारी अस्पताल में घायलों की लंबी कतारें लगीं—कई की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
एक हफ्ते में दूसरी बड़ी बस दुर्घटना
तमिलनाडु में सड़क हादसों की यह काली परछाईं कुछ ही दिनों में दूसरी बार मंडराई है। इससे पहले 23 नवंबर को तेनकासी जिले में दो बसों की आमने-सामने टक्कर ने छह लोगों की जान ले ली थी और 30 से अधिक यात्री घायल हुए थे। उस मामले में ड्राइवर की तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई थी।
दोनों हादसों ने राज्य में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच टीमें कारणों की पड़ताल कर रही हैं, लेकिन हर नए हादसे के साथ बस में सफर करने वालों की चिंता और बढ़ती जा रही है।

