नहररा वाटरफॉल में युवक लापता, देर शाम तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

0

 

नहररा वाटरफॉल में युवक लापता, देर शाम तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन



उत्तम साहू 

धमतरी, 30 नवंबर 2025। धमतरी जिले के नहररा वाटरफॉल में रविवार दोपहर एक 19 वर्षीय युवक के गहरे पानी में डूब जाने की घटना सामने आई है। रायपुर के कोटा निवासी तोरण नायक अपने भाई और दोस्तों के साथ घूमने आया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी की ओर बह गया और देखते ही देखते लापता हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। अंधेरा बढ़ने के कारण अभियान रोकना पड़ा। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

घटना के बाद युवक के परिजन और दोस्त सदमे में हैं। बताया जाता है कि रविवार होने के कारण वाटरफॉल में पर्यटकों की काफी भीड़ थी। घने जंगलों के बीच स्थित यह पर्यटन स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन बार-बार हो रही दुर्घटनाएँ यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !