कोण्डागांव : सौतेली बहन से दुष्कर्म, बच्चे के जन्म के बाद खुला राज..आरोपी जेल भेजा गया
कोण्डागांव। माकड़ी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला उजागर हुआ है, जहाँ नौ महीने पुराना दुष्कर्म का राज़ एक नवजात के रोने की आवाज़ के साथ सामने आ गया।
करीब 8–9 महीने पहले युवती ने पुलिस को बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद मामला अंधेरे में चला गया। लेकिन 6 नवंबर को पीड़िता ने एक शिशु को जन्म दिया, तब पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की।
महिला पुलिस अधिकारी द्वारा की गई काउंसलिंग और पूछताछ में चौंकाने वाला सच बाहर आया—
दुष्कर्म किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि युवती के सौतेले भाई सगउराम सोरी ने ही किया था।
पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
परिवार के भीतर से आए इस अपराध ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

