पीएम दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय के “परिवार” और परिजनों संग की आत्मीय भेंट
रायपुर। राजधानी में सम्पन्न हुए डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली लौट गए। लेकिन रवाना होने से ठीक पहले पीएम मोदी का कार्यक्रम अचानक एक पारिवारिक मुलाकात के पल में बदल गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री से मिले। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी अपने परिजनों सहित पीएम से मिलने पहुंचे।
सीएम साय ने इस मुलाकात को भावनाओं से भरे शब्दों में सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने संस्कृत श्लोक “सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्” उद्धृत करते हुए लिखा—
“यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से परिवारजनों की यह भेंट जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक क्षण है। व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से उन्होंने बच्चों का हाल-चाल पूछा और आशीर्वाद दिया, वह अविस्मरणीय है। परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ उनके सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला—यह हमारे लिए भावुक पल था।”
इस तरह छत्तीसगढ़ के दो शीर्ष नेताओं की पारिवारिक मुलाकात ने पीएम के दौरे की औपचारिकता को एक आत्मीय और स्नेहभरे अंदाज में बदल दिया।

