नरहरपुर: आंगनबाड़ी सहायिका के धर्म परिवर्तन पर विवाद, आंगनबाड़ी में 15 दिनों से ताला
कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम भैंसमुंडी में धर्मांतरण का मुद्दा अब आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुँच गया है। जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सहायिका के ईसाई धर्म अपनाने के बाद ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना बंद कर दिया है। इसी कारण पिछले 15 दिनों से आंगनबाड़ी केंद्र के दरवाज़े पर ताला लटका हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि “सहायिका मूल धर्म में वापस लौटे, तभी बच्चे आंगनबाड़ी में भेजेंगे।” वहीं स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से भी कार्रवाई और समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों के विरोध और लंबे समय से बंद पड़े केंद्र के कारण मासूम बच्चों की पोषण और प्रारंभिक शिक्षा बाधित हो रही है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर बातचीत और समाधान की कोशिशें जारी हैं।

