सिहावा..पाइकभाठा में 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू नगरी-धमतरी, 20 नवंबर 2025
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज अहम सफलता मिली। आबकारी विभाग की टीम ने पाइकभाठा (सिहावा-नगरी क्षेत्र) में दबिश देकर कुल 15 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की।
कार्रवाई के दौरान मौके से राहुल कुर्रे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक निशांत साधु के नेतृत्व में की गई। उनके साथ उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा, आशीष ध्रुव, मुख्य आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव, तथा नगर सैनिक ज्ञानिक ध्रुव, जितेन्द्र कोरे और ज्योति बंजारे भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

