आंगनबाड़ी जाने निकली दो मासूम बहनें… रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा से दोनों की मौत..गांव में छाया सन्नाटा
सूरजपुर। चांदनी बिहारपुर के नवगई गांव में वह सुबह किसी आम दिन की तरह ही शुरू हुई थी। छह साल की पूनम और चार साल की उर्मिला हाथों में छोटी-सी थैली लिए आंगनबाड़ी जाने घर से निकलीं। लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह मासूम कदम उनकी ज़िंदगी का आख़िरी सफ़र बन जाएगा।
रास्ते में दोनों बहनें झुरहा नाले किनारे लगे अमरूद के पेड़ की ओर चली गईं। बच्चों की मुस्कान और फलों के प्रति मासूम उत्साह… लेकिन उसी उत्साह में वे नाले को पार करते हुए अचानक गहरे पानी में चली गईं। मिनटों में खुशियों की किलकारियाँ चीख़ों में बदल गईं—दोनों बहनों की डूबने से मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
नवगई गांव आज पूरी तरह शोक में डूबा है—जहां कभी दो नन्ही बच्चियों की हंसी गूंजती थी, वहीं अब सिर्फ़ खामोशी है।

