केरेगांव पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, 270 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद..तीन आरोपी सलाखों के पीछे
उत्तम साहू
धमतरी/ दिनांक 20.11.2025 पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान का प्रभाव लगातार सामने आ रहा है। इसी कड़ी में केरेगांव थाना पुलिस ने ग्राम सलोनी के भाटापारा क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए कच्ची महुआ शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने यादव समाज भवन के पास स्थित एक मकान में दबिश दी, जहां तीनों आरोपी घर में छिपाकर अवैध कच्ची महुआ शराब बेच रहे थे। मौके पर पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार शराब और बिक्री में उपयोग हो रहे सामान जब्त किए।
बरामदगी में शामिल 09 जार्किन में भरी 270 लीटर कच्ची महुआ शराब (मूल्य लगभग 27,000) 03 मोबाइल फोन (क़ीमत 14,500) नगद 617 कुल मिलाकर 42,117 का माल जब्त किया गया।
पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी—
- लिलेश सिन्हा, उम्र 29 वर्ष
- धनेश्वर सिन्हा, उम्र 27 वर्ष
- तरुण सिन्हा, उम्र 40 वर्ष
सभी निवासी सलोनी, थाना केरेगांव, जिला धमतरी
धमतरी पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। साथ ही आमजन से अपील की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

