दर्रापारा में 17 नवंबर से कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का खास रिपोर्ट
पाली। ग्राम दर्रापारा (पोलमी) में स्व. सूर्यप्रकाश पोर्ते जी की स्मृति में आयोजित ग्रामीण स्तरीय एक दिवसीय डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर, सोमवार को उत्साह और खेलभावना के साथ सम्पन्न होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और स्व. पोर्ते जी के सामाजिक योगदान को नमन करना है।
क्षेत्र के कई ग्रामों की टीमें इसमें भाग लेंगी, जहां दर्शकों को रातभर रोमांचक मुकाबलों का आनंद मिलेगा। खिलाड़ियों के जज़्बे और कौशल से प्रतियोगिता में उत्साह चरम पर रहेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10001, द्वितीय ₹7001, तृतीय ₹5001, चतुर्थ ₹3001,
मैन ऑफ द सीरीज़ ₹1501, मैन ऑफ द मैच ₹100।
प्रवेश शुल्क ₹250 निर्धारित है।
यह प्रतियोगिता ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का उत्कृष्ट प्रयास माना जा रहा है।

