पत्नी को जुए में हारने वाला पति गिरफ्तार, ससुराल के 11 लोगों पर दरिंदगी के आरोप.. पीड़िता ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
बागपत। इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बागपत की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसका पति दानिश न सिर्फ उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था बल्कि जुए की लत में डूबकर उसने अपनी ही पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया और हार भी गया। इसके बाद जो हुआ वह किसी खौफनाक फिल्म की कहानी से कम नहीं।
जुए में हारकर पत्नी को हवस के हवाले किया
पीड़िता के मुताबिक, जुए में हारने के बाद उसके साथ 8 लोगों ने बारी-बारी से जबरन संबंध बनाए। इसमें उसके पति के करीबी और जानने-पहचाने लोग भी शामिल थे। लेकिन हैरानी का झटका तब लगा जब युवती ने बताया कि जेठ शाहिद, ननदोई शौकीन और यहां तक कि उसके ससुर ने भी उसके साथ दरिंदगी की।
दहेज न मिलने पर ‘हमारी हर बात मानो’ का दबाव
2024 में मेरठ के खिवाई गांव निवासी दानिश से निकाह करने वाली पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग और मानसिक—शारीरिक प्रताड़ना शुरू हो गई थी। ससुराल वालों का साफ कहना था
"दहेज नहीं लाई हो तो हमारी हर बात माननी पड़ेगी।”
हिंसा की हदें पार: तेजाब फेंका, गर्भपात कराया, नदी में धक्का दिया
युवती ने पुलिस को बताया कि परिवार ने जबरन उसका गर्भपात कराया, पैरों पर तेजाब डाला और यहां तक कि उसे नदी में धक्का देकर मारने की कोशिश भी की। किसी तरह जान बचाकर वह मायके पहुंची, जहां परिजनों ने उसे सहारा दिया।
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले अब केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन डर के बावजूद उसने हिम्मत जुटाई और एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई।
पुलिस हरकत में, केस दर्ज
एसपी कार्यालय की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच तेज गति से जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

