सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न, 182 माताओं की रही उपस्थिति
उत्तम साहू
नगरी। सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के दिशा-निर्देश पर रविवार, 16 नवंबर 2025 को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री शकुन कश्यप (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, नगरी), सुश्री आभा श्रीवास्तव (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल डोंगरडूला) तथा विशिष्ट अतिथि दुर्गेश नंदिनी साहू (जनपद सदस्य) और सुश्री गोदावरी साहू (पालक समिति सदस्य) के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।
विद्यालय की बहनों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मुख्य अतिथि सुश्री शकुन कश्यप ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए शिक्षा के मूल्य और सामाजिक जागरूकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद वक्ता के रूप में सुश्री आभा श्रीवास्तव ने कुटुंब प्रबोधन विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।
द्वितीय वक्ता सुश्री दुर्गेश नंदिनी साहू ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शशि सिंहा दीदी ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती दीपिका साहू ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई और रानी दुर्गावती के जीवन प्रसंगों पर आधारित आकर्षक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित माताओं ने खूब सराहा।
गांव और नगर की कुल 182 माताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रफुल्ल चंद साहू और समस्त स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका।

