कुरूद को मिला ‘स्वास्थ्य संवर’ का शुभारंभ 100 बेड के अत्याधुनिक सिविल अस्पताल भवन का भूमि पूजन
धमतरी, 17 नवंबर 2025। कुरूद आज अपने स्वास्थ्य ढांचे में ऐतिहासिक उन्नयन का दिन देख रहा है। स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम परिसर में लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 100 बिस्तरों वाले नवीन सिविल अस्पताल (उन्नयन) भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
17 करोड़ से अधिक की लागत में बनने वाला यह पाँच मंजिला आधुनिक अस्पताल कुरूद और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। अत्याधुनिक उपकरण, विस्तृत वार्ड, आपातकालीन सेवाएँ और विशेष उपचार इकाइयाँ—सभी का समावेश इस नई स्वास्थ्य संरचना में होगा।
कार्यक्रम में विकास का भरोसा और स्वास्थ्य का विज़न
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने स्वागत भाषण में कुरूद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अस्पताल आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ साबित होगा।
लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने की।
गरिमामय उपस्थिति, बड़ी उम्मीदें
विशिष्ट अतिथियों में
- अरुण सार्वा, अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी
- दीपक महस्के, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- ज्योति भानु चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका
- गीतेश्वरी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद
- नेहरू निषाद, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग
सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक शामिल हुए।
कुरूद के लिए नई सुबह
शिलान्यास के साथ ही कुरूद के स्वास्थ्य मानचित्र पर एक नया अध्याय जुड़ गया है। इलाके को मिल रहा यह आधुनिक सिविल अस्पताल न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएँ बढ़ाएगा, बल्कि इलाज की दूरी कम कर जनहित में बड़ा परिवर्तन लाएगा।
कुरूद के लिए यह केवल भवन का शिलान्यास नहीं, बल्कि ‘स्वास्थ्य विश्वास’ की नई नींव है।

